रास्ते-रास्ते फिरता हैं
अपना ठिकाना भूल गया
लेकर आँखों में महबूब का चेहरा
दीवाना अपना-पराया सब भूल गया...
~*~
हँसते-हँसते खेल खेले
रोना-धोना सब भूल गया
खेल-खेल में ऐसा टूटा
दीवाना मिट्टी का खिलौना भूल गया...
~*~
जिसको चाहा उसको खोया
कुछ याद रहा कुछ भूल गया
अजनबियों के चहरे में ऐसा उलझा
दीवाना खुद का चेहरा भूल गया...
~*~
क्या कहे किसको सुनाए "रोमिल"
सब गिला, शिकवा भूल गया
ऐसा रूठा ज़माने से
दीवाना सबसे रिश्ता भूल गया...
#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[रोमिल]▬▬▬▬▬