मुझे भी किसी का सहारा होगा
मेरे तरह कोई और भी तन्हाइयों का मारा होगा
काम मुश्किल हैं मगर मन जीत लूँगा
कभी न कभी मेरा भी बुलंद सितारा होगा...
इंतज़ार अब न मुझे गवारा होगा
कोई ना कोई शख्स तो हमारा होगा
मन कहता हैं शायद धीमे से किसी ने नाम हमारा पुकारा रोमिल
मेरी बहती ज़िन्दगी की नाव का कोई ना कोई तो किनारा होगा...
#रोमिल