▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ख़ामोशी में डूबा हर लम्हा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...
भीड़ भरी दुनिया में भी तन्हा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...
दस्तक देता है सीधे दिल के दरवाज़े पर, तेरा एहसास
जैसे तेरा मुझसे कोई पुराना रिश्ता लगता है...
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...
ऐसा लगता है जैसे हो गया हो शहर से बेखबर
यह बरसात का पानी
तेरी आँखों में डूबा समुन्दर सा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...
पहले तो ऐसा कभी न हुआ था तेरे पास आने पर
न जाने क्यों
आज मुझे इन तेज़ हवाओं से डर लगता है...
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...
फिर लौट गई उसी अधूरेपन में ज़िन्दगी रोमिल
पेड़ के नीचे कोई बरसात में तन्हा खड़ा सा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...
#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬