उससे बात नहीं होती तो ऐसा महसूस होता है रोमिल
खुदा शायद मुझसे नाराज़ सा है...
रोमिल बार-बार यह सोच कर डाकिए से मिलता हूँ
कहीं उसका पैगाम आया तो नहीं है...
यह सोच कर रात में घर के बाहर दिया जला देता हूँ
कहीं वोह मेरे घर के बाहर से निकला तो नहीं है...