Tuesday, October 20, 2020

मैंने तो पूरी ईमानदारी के साथ सबकुछ निभाया...

मैंने तो पूरी ईमानदारी के साथ सबकुछ निभाया...
फिर चाहे मुहब्बत हो या फिर नफ़रत।

तुमसे तो कुछ भी न निभाया गया...
न मुहब्बत और न ही नफ़रत।

मुँह उठाकर ब्लॉग पर चली आती हो।

#BestAnswers
#Romil

मुश्किल सफ़र भी बड़ा आसान सा लगता हैं...

मुश्किल सफ़र भी बड़ा आसान सा लगता हैं,
कुछ और नहीं मेरी बेबे की अरदास का असर लगता है।

#PunjabiTruckSlogan

Monday, October 19, 2020

बड़ा वो सिर्फ एक मालिक "कुल मालिक" है।

"बड़ा" वो सिर्फ एक मालिक "कुल मालिक" है।

बाकि तो सब "दही बड़े" है।

#PunjabiKahavat

तात्पर्य: परमात्मा ही सबसे बड़ा है, जगतजननी ही सबसे बड़ी हैं, बाकी जो खुद को इस दुनिया का चौधरी कहते हैं, वो तो सिर्फ निमित्तमात्र है।

जिनके घर में दाने होते है, उनके बावले भी बड़े सियाने होते है।

जिनके घर में दाने होते है,
उनके बावले भी बड़े सियाने होते है।

#PunjabiKahavat

Wednesday, October 14, 2020

इस फ़र्क को समझो...

इस फ़र्क को समझो...

मैं उसकी मुहब्बत हूँ... मुहब्बत...

तुम्हारी सिर्फ चाहत हूँ....

#BestAnswers
#Romil

Tuesday, October 13, 2020

ख़ुदा ने तुमसे वो खिलौना ही छीन लिया।

शरीफ़, पाक, ग़रीब आदमी की मुहब्बत तो तुमको खिलौना लगती थी न।

ख़ुदा ने तुमसे वो खिलौना ही छीन लिया।
वो मुहब्बत ही छीन ली।

#BestAnswers
#Romil

Monday, October 12, 2020

जलजला बनकर न बरस जाऊं उनपर...

"जलजला बनकर न बरस जाऊं उनपर,
जो यह सोचते है कि यह मौसम कभी बरसता ही नहीं"

"बख्श रहा है तो हरगिज़ यह मत सोच की कमजोर है,
सुधरने का मौका तो खुदा भी देता है अपने बंदों को"

#रोमिल