▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
चिराग भुझ गए हौसला ना दिया
हवाओं में खुला छोड़ दिया सहारा ना दिया...
***
मैंने कब कहाँ था मेरे हक़ में तू बोल
उसने तो गुनेहगार का साथ दे दिया...
***
सदियो उसके नाम की इबादत करता रहा
बेवफा ने तो अपना नाम ही बदल लिया...
***
इतनी नफरत हो जाएगी अपने रिश्ते में रोमिल, सोचा न था
पास से गुजरा और हालचाल तक ना लिया...
चिराग भुझ गए हौसला ना दिया
हवाओं में खुला छोड़ दिया सहारा ना दिया...
***
मैंने कब कहाँ था मेरे हक़ में तू बोल
उसने तो गुनेहगार का साथ दे दिया...
***
सदियो उसके नाम की इबादत करता रहा
बेवफा ने तो अपना नाम ही बदल लिया...
***
इतनी नफरत हो जाएगी अपने रिश्ते में रोमिल, सोचा न था
पास से गुजरा और हालचाल तक ना लिया...
#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[रोमिल]▬▬▬
No comments:
Post a Comment