किस तरह तडफा हूँ तेरी यादों में,
मेरे दोस्तों से पूछो!
मेरे दर्द भरे आंसू की कहानी,
मेरे हसरतों से पूछो!
रात भर जगा हूँ तेरे इंतज़ार में,
मेरे सपनो की बर्बादी की कहानी,
मेरे सायों से पूछो!
किस तरह घूमता फिरता हूँ तेरा नाम लेकर मैं सड़को पर,
मेरे पागलपन की दास्तान मेरे शहर वालों से पूछो !
किस तरह तडफा हूँ रोमिल तेरी यादों में,
मेरे दोस्तों से पूछो!
मेरे दोस्तों से पूछो!
मेरे दर्द भरे आंसू की कहानी,
मेरे हसरतों से पूछो!
रात भर जगा हूँ तेरे इंतज़ार में,
मेरे सपनो की बर्बादी की कहानी,
मेरे सायों से पूछो!
किस तरह घूमता फिरता हूँ तेरा नाम लेकर मैं सड़को पर,
मेरे पागलपन की दास्तान मेरे शहर वालों से पूछो !
किस तरह तडफा हूँ रोमिल तेरी यादों में,
मेरे दोस्तों से पूछो!
#रोमिल
No comments:
Post a Comment