इस साल उसकी यादों ने बहुत सताया
बहुत रुलाया
बहुत तड़पाया
आँखों से गिरते रहे आंसू
ख़ुशी का एक भी पल न आया...
इस साल...
***
पूछते रहे लोग हाल-ए-दिल मेरा
किसी से मगर यह दिल कुछ कह न पाया...
इस साल...
***
इस साल...
***
कसूर किसका था
मेरा या
उसका
यह दिल अभी तक समझ न पाया...
इस साल उसकी यादों ने बहुत सताया
बहुत रुलाया
बहुत तड़पाया...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment