Wednesday, March 21, 2018

क्या करना...

जो पल बीत गया उसे याद क्या करना... 
अपनी मजबूरियों से परेशान किसी को क्या करना... 
अपनी उदासियों से किसी को उदास क्या करना... 
हवा के झोके का तो काम होता है उजाड़ देना उससे फरियाद क्या करना... 

- राज

यह तो हम खुद ही थे जो मज़ाक बन बैठे...

किसकी मज़ाल थी हमारा मज़ाक बनाये... 
यह तो हम खुद ही थे जो मज़ाक बन बैठे... 

- राज

Monday, March 19, 2018

आज वोह मुझसे मेरी बातों का मतलब पूछता है...

जो मेरे खवाबों से दुनिया बना लेता था... 
आज वोह मुझसे मेरी बातों का मतलब पूछता है... 

जो नज़रों से मेरी बात समझ लेता था... 
आज वोह मुझसे मेरे इशारों का मतलब पूछता है...
 
जो अज़नबी बनकर मुझसे रोज़ मिलता था... 
आज वोह मुझसे मुलाकात का मतलब पूछता है.... 

- रोमिल राज

सूरज को कैसा आज़माना

सूरज को कैसा आज़माना,
वह तो दुनिया को ज़िन्दगी देता है... 
अपने लिए अँधेरा रखकर... दुनिया को रोशनी देता है... 

- सन

Sunday, March 18, 2018

दिलचस्प इज़हार-ए-मोहब्बत

कितना दिलचस्प इज़हार-ए-मोहब्बत अपना था... 
वह तो क़रीब न थे... 
इसलिए रब से कर देते थे... 

- रोमिल राज...

ज़ख्म देकर, मरहम लगाना जानते हो...

ज़ख्म देकर, मरहम लगाना जानते हो... 
तुम नेता बनने का हुनर जानते हो... 
__________

हम बेवफ़ा के लिए भी करें दुआ... 
तुम्हारे जैसे हुनरबाज़ नहीं है हम... 

- रोमिल राज

हम मोहब्बत-ए-इज़हार के लिए लफ्ज़ ही ढूंढते रहे....

हम मोहब्बत-ए-इज़हार के लिए लफ्ज़ ही ढूंढते रहे.... 
और 
वह दूसरे का हाथ थाम कर चले गए... 

- रोमिल राज