हम उनसे मिले मगर कुछ कह नहीं पाए
आँखों में आंसू भरे थे मगर रो नहीं पाए...
लोग पूछते रहे मेरी बर्बाद-ए-ज़िन्दगी की वजह
हम चुप रहे
मगर किसी से कुछ कह न पाए...
मैं सोचता था वो मेरे हर गम में देगी साथ मेरा रोमिल
मगर वो मेरी ख़ुशी में भी साथ दे न पाए...
कोरा कागज़ लिफाफे में रखकर उनको भेज दिया
मगर मेरी ज़िन्दगी के राज को वो समझ न पाए...
हम उनसे मिले मगर कुछ कह नहीं पाए...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment