छुप -छुपकर दीवारों संग रोना पड़ता हैं
हर ख़्वाब को मिटाकर सोना पड़ता हैं
कोई नहीं होता गम में अपने साथ
बस रब से गिला करना पड़ता हैं...
***
चेहरे को झूठी हंसी के साथ सजाना पड़ता हैं
रास्तों को अपना घर बनाना पड़ता हैं
किस लिए तुम्हें माफ़ कर दूं रोमिल
वफा का इल्जाम तो उम्र भर सहना पड़ता हैं...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment