Monday, July 4, 2011

कांच का रिश्ता

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कौन होता हैं किसका इस ज़माने में रोमिल
कांच सा रिश्ता हैं पल भर में टूट जायेगा...

______
मुझको रहने दो अपनी तन्हाई-ए-दुनिया में
जो बिखर चुका हैं वो ना फिर जुड़ पायेगा...

वक़्त खामोश हैं उसके जाने के बाद
अब वक़्त आएगा तो तूफ़ान साथ लायेगा...

इस तरह टूटा कि खनक छोड़ गया रोमिल
न जाने यह कांच का रिश्ता कब तक दिल से लहू बहायेगा...

#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[रोमिल]▬▬▬▬▬

No comments: