▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से
शमा भी तड़पती होगी परवाने को जलाने से...
~*~
आँखें नहीं भीगी हैं मेरी सिर्फ
आँख तो भर आई होगी उसकी भी बेवफा कहलाने से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से...
शमा भी तड़पती होगी परवाने को जलाने से...
~*~
आँखें नहीं भीगी हैं मेरी सिर्फ
आँख तो भर आई होगी उसकी भी बेवफा कहलाने से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से...
~*~
कुछ तो बात हैं जरुर
जो मेरे आँगन में चाँद उतरता नहीं
कुछ तो बात हैं जरुर
जो मेरे आँगन में चाँद उतरता नहीं
क्या मिला होगा सितारे को चाँद के कान भरने से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से...
~*~
मुझको दिखाकर अँधेरे का रास्ता
कुछ तो बात हैं जरुर
जो मेरे आँगन में चाँद उतरता नहीं
कुछ तो बात हैं जरुर
जो मेरे आँगन में चाँद उतरता नहीं
क्या मिला होगा सितारे को चाँद के कान भरने से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से...
~*~
मुझको दिखाकर अँधेरे का रास्ता
क्या मिला होगा उसको रोशनी से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से रोमिल
शमा भी तरफ्ती होगी परवाने को जलाने से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से रोमिल
शमा भी तरफ्ती होगी परवाने को जलाने से...
#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[रोमिल]▬▬▬
No comments:
Post a Comment