Saturday, July 16, 2011

सोचा सनम आखिरी सलाम तुझे कैसे भेजू

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सोचा सनम आखिरी सलाम तुझे कैसे भेजू,
घर का पता नहीं, यह गुलाब तुझे कैसे भेजू!
~
बाहरों को मैं किसका पता बताऊँ,
खुशियों को मैं दरवाज़े किसके भेजू!
~
रात भर तू रोशन रहे चिरागों से,
चाँद को घर तेरे मैं कैसे भेजू!
~
अब हो रहा हूँ मैं इस दुनिया से अलविदा रोमिल,
तुझे अपनी मौत का पैगाम कैसे भेजू!
~
सोचा सनम आखिरी सलाम तुझे कैसे भेजू,
घर का पता नहीं, यह गुलाब तुझे कैसे भेजू!

#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[रोमिल]▬▬▬

No comments: