Monday, July 18, 2011

चैन नहीं मुझको दो घड़ी के लिए

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
चैन नहीं मुझको दो घड़ी के लिए
कितना तड़पता हैं यह दिल उस बेवफा के लिए
~*~
ग़म के बंधन से इस तरह बंद गया हूँ
कि फुर्सत नहीं मुझे दो पल की हंसी के लिए
~*~
हर तरफ अपने हैं दुश्मन ही दुश्मन
दोस्त कब मिलेंगे इस छोटी सी ज़िन्दगी के लिए
~*~
इस तरह "रोमिल" मुझे दुनिया ने बेगाना किया हैं
नफ़रत सी हो गई हैं अपनों के लिए...

#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[रोमिल]▬▬▬▬▬

No comments: