तस्वीरें अच्छी नहीं लगती हैं मुझे
दिल में एक चुभन दे जाती हैं मुझे...
***
जब भी देखता हूँ उसको तस्वीर में
यादें दे जाती हैं मुझे...
***
मेरे लिए तो उसका नाम ही काफी हैं
बीते लम्हों की मुलाक़ात-ए-आलम ही काफी हैं
नहीं रखना मुझे वास्ता किसी तस्वीर से
हकीक़त से दूर ले जाती हैं मुझे...
***
कदम-कदम पर रिश्ते बदलते देखे हैं मैंने
सावन के मौसम, पतझड़ में बदलते देखे हैं मैंने
यह वापस उसी भूलभुलैया में ले जाती हैं मुझे...
***
बन गया कातिल मेरे लिए अपनी नज़रों का दांव
एक तरफ तस्वीर-ए-आम
एक तरफ उसका नाम
रह-रह कर उसकी झूठी मुस्कान याद आती हैं मुझे
तस्वीरें अच्छी नहीं लगाती हैं मुझे
दिल में एक चुभन दे जाती हैं मुझे...
दिल में एक चुभन दे जाती हैं मुझे...
***
जब भी देखता हूँ उसको तस्वीर में
यादें दे जाती हैं मुझे...
***
मेरे लिए तो उसका नाम ही काफी हैं
बीते लम्हों की मुलाक़ात-ए-आलम ही काफी हैं
नहीं रखना मुझे वास्ता किसी तस्वीर से
हकीक़त से दूर ले जाती हैं मुझे...
***
कदम-कदम पर रिश्ते बदलते देखे हैं मैंने
सावन के मौसम, पतझड़ में बदलते देखे हैं मैंने
यह वापस उसी भूलभुलैया में ले जाती हैं मुझे...
***
बन गया कातिल मेरे लिए अपनी नज़रों का दांव
एक तरफ तस्वीर-ए-आम
एक तरफ उसका नाम
रह-रह कर उसकी झूठी मुस्कान याद आती हैं मुझे
तस्वीरें अच्छी नहीं लगाती हैं मुझे
दिल में एक चुभन दे जाती हैं मुझे...
#रोमिल
4 comments:
samjho na khush itna,labon ke muskurahat se,
ankho me pehle hazaron hadse dekho
kaash..
MERI ZNDGI KE RAAZ ME IK RAAZ TUM BHI HO..
MERI BANDAGI KE PYAS ME IK PYAS TUM BHI HO..
TUM KYA HO..KUCH TO HO..YA KUCH NAHI HO ..
MAGAR!!!
MERI ZINDAGI KE KAASH ME IK KAASH TUM B HO..
kaash..
MERI ZNDGI KE RAAZ ME IK RAAZ TUM BHI HO..
MERI BANDAGI KE PYAS ME IK PYAS TUM BHI HO..
TUM KYA HO..KUCH TO HO..YA KUCH NAHI HO ..
MAGAR!!!
MERI ZINDAGI KE KAASH ME IK KAASH TUM B HO..
mohabbat..
MHBT tujhse BURA koi nai.
har BHALE ka BURA kiya tune
Post a Comment