कोरोना वायरस के कारण जब लॉकडाउन हुआ तो राधास्वामी सत्संग व्यास के संस्थान ने लगभग 80 एकड़ भूभाग आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिये दे दिया. साथ ही कम्यूनिटी किचन भी शुरू किया, जहां प्रत्येक दिन लगभग 30 हजार लोगों का खाना बन रहा है.
संस्थान ने बताया कि करीब 50 बड़े चूल्हों पर हजारों रोटियां सेंकी जा रही हैं. विशालकाय बर्तनों में सब्जी, चावल और दाल बन रही है. एक साथ चार सौ से ज्यादा हाथ इस काम में हाथ बंटाते हैं. इस कम्यूनिटी किचन से लखनऊ नगर निगम, जिलाधिकारी की टीम समेत अन्य टीमें भी वितरित करने के लिए दूसरी संस्थाएं भी भोजन के पैकेट ले जा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment