Wednesday, May 13, 2020

बड़ा मंगल की शुभकामनायें

बड़ा मंगल की शुभकामनायें 

जेठ की दोपहरी में बड़ा मंगल पर्व का बेसब्री से इंतजार लखनऊवासियों को रहता है। यह लखनऊ की संस्कृति का अभिन्न अंग है. इस पर्व में लखनवी गंगा-जमुनी तहज़ीब देखने को मिलती है. 

प्रत्येक वर्ष बड़ा मंगल के दिन दुकानों के सामने, सड़कों, गलियों, मोहल्लो, बाज़ारों, मंदिरों के पास, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य सभी सार्वजनिक स्थलों पर विशाल भंडारों का आयोजन होता है और पूरा शहर भर पेट प्रसाद ग्रहण करता है. श्रद्धालु इस अवधि में शनिवार के दिन भी विशाल भंडारे लगाते है.   

इस वर्ष पहला बडा़ मंगल 12 मई को पडे़गा. उसके बाद 19, 26 मई और 02 जून को बड़ा मंगल पड़ेंगे.

लॉकडाउन के चलते इस बार बड़ा मंगल की रौनक, भंडारे का आयोजन हो पाना संभव नहीं लग रहा है.

#रोमिल

No comments: