तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने
याद हैं मुझको वो पल
वो बातें
वो फ़साने कितने...
तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने...
***
सड़क पर साथ-साथ चलना तेरा साया बनकर
वो देख के तुझको मेरा नज़रे चुराना
रात में छत पर चुपके से आ जाना दीदार को तेरे
तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने...
याद हैं मुझको वो पल
वो बातें
वो फ़साने कितने...
तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने...
***
वो सहेलियों संग तेरा मुस्कुराना
देखकर मुझको बातें बनाना
धूप में तेरा जुल्फे सुखाना
मेरी हथेलियों को तेरा छूकर निकल जाना
याद हैं मुझको वोह पल
वो बातें
वो फ़साने कितने...
रोमिल तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने...
याद हैं मुझको वो पल
वो बातें
वो फ़साने कितने...
तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने...
***
सड़क पर साथ-साथ चलना तेरा साया बनकर
वो देख के तुझको मेरा नज़रे चुराना
रात में छत पर चुपके से आ जाना दीदार को तेरे
तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने...
याद हैं मुझको वो पल
वो बातें
वो फ़साने कितने...
तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने...
***
वो सहेलियों संग तेरा मुस्कुराना
देखकर मुझको बातें बनाना
धूप में तेरा जुल्फे सुखाना
मेरी हथेलियों को तेरा छूकर निकल जाना
याद हैं मुझको वोह पल
वो बातें
वो फ़साने कितने...
रोमिल तुझसे मिलने के करता था मैं बहाने कितने...
#रोमिल
1 comment:
wow this is how u met nani na.
nice
Post a Comment