Friday, December 9, 2011

तस्वीरें अच्छी नहीं लगती हैं मुझे

तस्वीरें अच्छी नहीं लगती हैं मुझे
दिल में एक चुभन दे जाती हैं मुझे...
***
जब भी देखता हूँ उसको तस्वीर में
यादें दे जाती हैं मुझे...
***
मेरे लिए तो उसका नाम ही काफी हैं
बीते लम्हों की मुलाक़ात-ए-आलम ही काफी हैं
नहीं रखना मुझे वास्ता किसी तस्वीर से
हकीक़त से दूर ले जाती हैं मुझे...
***
कदम-कदम पर रिश्ते बदलते देखे हैं मैंने
सावन के मौसम, पतझड़ में बदलते देखे हैं मैंने
यह वापस उसी भूलभुलैया में ले जाती हैं मुझे...
***
बन गया कातिल मेरे लिए अपनी नज़रों का दांव
एक तरफ तस्वीर-ए-आम
एक तरफ उसका नाम
रह-रह कर उसकी झूठी मुस्कान याद आती हैं मुझे
तस्वीरें अच्छी नहीं लगाती हैं मुझे
दिल में एक चुभन दे जाती हैं मुझे...

#रोमिल

Thursday, December 8, 2011

दिल रो पड़ता है

इश्क में दर्द है इतने मिले की.... दिल रो पड़ता है,
ज़माने ने दिए इतने सितम की सोचकर, दिल रो पड़ता है.

मुस्कुराते रहे सब देखकर हमारा तड़पना,
आज भी जब याद आता है उनका मुस्कुराता चेहरा, दिल रो पड़ता है.

उनकी राहों में हमेशा रहे मर-मिट जाने को हम,
देखकर उनका नज़रे हमसे फेरना, दिल रो पड़ता है.

कभी होते थे हम ही उनकी आइना-ए-नज़र रोमिल,
फूलों से जब कोई आइना तोड़ता है, दिल रो पड़ता है
.

#रोमिल

Wednesday, December 7, 2011

पल-पल उसे याद कर रहा हूँ

पल-पल उसे याद कर रहा हूँ
बस आज कल यही काम कर रहा हूँ...
*
ज़ंजीर बांध रखी हैं खुद मैंने अपने पैरों में
सफ़र-ए-इंतज़ार की थकान दूर करने का इंतज़ाम कर रहा हूँ...
*
उसे मोहब्बत के लिए शायद एक ज़िन्दगी कम थी
इसलिए हर जन्म उसके नाम कर रहा हूँ...
*
जो दीपक जलाकर रखा था उसके आने के इंतज़ार में
उसी दीपक को अपनी आंसू की बूंदों से भुझा रहा हूँ...
*
पल-पल उसे याद कर रहा हूँ
रोमिल बस आज कल यही काम कर रहा हूँ...

#रोमिल

Tuesday, December 6, 2011

आज भी

आज भी खुशबू तेरे ख़त से आती हैं
आज भी ख़त पढ़ लू तो आँखों से नींद छीन जाती हैं...
*
आज भी तेरे लिखे शब्दों पर गुमान होता हैं
आज भी हर पल तेरे नाम होता हैं...
*
आज भी शब्द तेरे नगमें बनकर हवा में बिखर जाते हैं
आज भी शब्द तेरे फिजाओं में गाते हैं...
*
आज भी ज़िन्दगी रोशन हो जाती हैं
आज भी खतों में छुपी तेरी मोहब्बत बड़ी याद आती हैं...
रोमिल, आज भी खतों में छुपी तेरी मोहब्बत बड़ी याद आती हैं...

#रोमिल

Monday, December 5, 2011

Heartbreaking Ending In Hindi Movies - Guide (गाइड) 1965

"sawal ab yeh nahi hai ki pani barsega ya nahi
sawal yeh nahi ki mein jiyunga ki marunga
sawal yeh hai
is 
duniya ko banane wala, chalane wala koi hai ya nahi
agar nahi hai to parvah nahi mujhe zindagi mile ya maut aaye
ek andhi duniya mein, andhe ki tarah jeene mein koi parvah nahi
aur agar hai
to dekhana yeh hai ki woh apne majboor bandon ki sunta hai ya nahi"
   
"Raju So Gaye
Soya Tha Par Ab Kuch Kuch Jagane Laga Hoon"

The climax also teaches the Bhagavad Gita's principles: "Man does not die it is only body which dies. Soul remains for ever."

"Raju, Raju...
Jahan Apne Aap Sar Jhuk Jate Hai
Bhagwan Ko Bhi Pathar Ka Roop Maan Liya Jata Hai
Jis Jahan Ko Dekh Kar Parmatama Ki Yaad Aaye
Woh Tirtha Kehlata Hai
Aur Jis Aadmi Ke Darshan Se Parmatama Mein Bhakti Jaage
Woh Mahatama Kehlata Hai"

To agar tere karan purana mandir tirath isthan ban gaya hai
hazaron log, hazaron aankhen upper utha rahi hai prakash ki oor
To fir tujhe chinta kyon?
Sar Jhuka Le
aur 
Shant Ho Kar Beth Ja
Samaj le ki karne wala koi aur hai
tu sirf ek bahana hai
KAAM USKA NAAM TERA
USKA NAAM LE AUR JO SAUPA GAYA HAI US KAAM KO KARTA RAHE
MERI TARAH
EK PATHAR KI TARAH" 

रास्ते में भी साथ छोड़ जाते हैं लोग...

कैसे-कैसे हादसे सह जाते हैं लोग
दिल पर ज़ख्म खाते हैं
फिर भी मुस्कुराते हैं लोग...
***
वक़्त का क्या हैं आकर बीत जाता हैं
यादों में फिर भी दुनिया बसा लेते हैं लोग...
***
जिस चिराग को तूफानों से बचाते हैं
उसी चिराग से अक्सर हाथ जलवा लेते हैं लोग...
***
अपनी दुनिया डूब जाने का डर नहीं हैं
समुन्दर के किनारे रेत के मकान बनाते हैं लोग...
***
मंजिल पर पहुँच कर उसके जाने की उम्मीद नहीं थी मुझको रोमिल
जाने दो...
रास्ते में भी साथ छोड़ जाते हैं लोग...

#रोमिल

Saturday, December 3, 2011

गर तुम मेरे साथ होते

यह बूँदें
यह महकता हुआ मौसम
और भी सुन्दर होते
ग़र तुम मेरे साथ होते
*
होती प्यार की बातें
भीगी गेसू से सजी होती रातें 
ग़र तुम मेरे साथ होते
*
होता उड़ता हवा में आँचल
बादलों संग बहता अपना मन
ग़र तुम मेरे साथ होते
*
और भी हसीन लगता यह दिन
पल-पल मुस्कुराता यह दिन
ग़र तुम मेरे साथ होते...
रोमिल ग़र तुम मेरे साथ होते...

#रोमिल