Thursday, July 7, 2011

nayab sa

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
nayab sa ek shakhs gawan baitha hoon main
zindagi apni loota baitha hoon main
najane kyon muskurata rehta hoon main
shayad, apne gamo ko dil mein dafna baitha hoon main 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

The Reena Roy - Dance and Motorbike Queen Forever Collection


REENA ROY

One of the top Hindi Film actress won lots of hearts with her beautiful smile, she is Roopa Rai, now known as Reena Roy, was born on 7 January 1957, in Bombay.

1. Sheesha Ho Ya Dil Ho (Aasha)
2. Jalta Hai Jiya Mera Bheegi Bheegi Raaton Mein (Zakhmee)
3. Jaa Re Jaa Ho Har Jaayi (Kalicharan)
4. Tere Sang Pyaar Main (Nagin)
5. Pardes Jake Pardesiya (Arpan)
6. Disco Station Disco (Haathkadi)
7. Kitne Bhi Tu Karle Sanam (Sanam Teri Kasam)
8. Aa Dekhen Zara (Rocky)
9. Zindagi Imtehan Leti Hai (Naseeb)
10. Saare Rishtey Naate (Jaani Dushman)

Wednesday, July 6, 2011

क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से
शमा भी तरफ्ती होगी परवाने को जलाने से...
~*~
आँखें नहीं भीगी हैं मेरी सिर्फ
 
आँख तो भर आई होगी उसकी भी बेवफा कहलाने से....
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से....

~*~
कुछ तो बात हैं जरुर
जो मेरे आँगन में चाँद उतरता नहीं
कुछ तो बात हैं जरुर
जो मेरे आँगन में चाँद उतरता नहीं
क्या मिला होगा सितारे को चाँद के कान भरने से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से....
~*~
मुझको दिखा कर अँधेरे का रास्ता 
क्या मिला होगा उसको रोशनी से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से रोमिल  
शमा भी तरफ्ती होगी परवाने को जलाने से...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Tuesday, July 5, 2011

रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
खवाबों को आँखों में सजाना हैं
रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
*
ठंडी हल्की-हल्की बर्फ पर यह जो पाओं के निशान पड़े
गिरती-गिरती ओस पर यह जो उँगलियों के निशान बने
उनको बस ऐसे ही बनने दो
रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
*
चाँद की धरती हैं
सितारों का आसमान हैं
इस पर मुझको झूला झुलने दो
रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
*
दिल की पतंग हैं कई रंग भरी
उसमे हैं खवाबों की उमंग भरी
धीरे-धीरे ढील छोड़ते जाना हैं
रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
रोमिल, रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬

Monday, July 4, 2011

कांच का रिश्ता

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कौन होता हैं किसका इस ज़माने में रोमिल
कांच सा रिश्ता हैं पल भर में टूट जायेगा...

______
मुझको रहने दो अपनी तन्हाई-ए-दुनिया में
जो बिखर चूका हैं वोह न फिर जुड़ पायेगा...

वक़्त खामोश हैं उसके जाने के बाद
अब वक़्त आएगा तो तूफ़ान साथ लायेगा...

इस तरह टूटा कि खनक छोड़ गया रोमिल
न जाने यह कांच का रिश्ता कब तक दिल से लहू बहायेगा...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬▬▬

Sunday, July 3, 2011

मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ख़ामोशी में डूबा हर लम्हा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

भीड़ भरी दुनिया में भी तन्हा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

दस्तक देता है सीधे दिल के दरवाज़े पर, तेरा एहसास
जैसे तेरा मुझसे कोइए पुराना रिश्ता लगता है...
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

ऐसा लगता है जैसे हो गया हो शहर से बेखबर
यह बरसात का पानी 
तेरी आँखों में डूबा समुन्दर सा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

पहले तो ऐसा कभी न हुआ था तेरे पास आने पर 
न जाने क्यों 
आज मुझे इन तेज़ हवाओं से डर लगता है...
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

फिर लौट गई उसी अधूरेपन में ज़िन्दगी रोमिल 
पेड़ के नीचे कोइए बरसात में तन्हा खड़ा सा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Saturday, July 2, 2011

बहुत अजीब होता हैं, दिन-भर आवारागर्दी करना, शाम होते ही घर जाना...

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बहुत अजीब होता हैं रोमिल
दिन-भर आवारागर्दी करना 
शाम होते ही घर जाना...
***
अजीब रस्म हैं दुनिया की रोमिल
तन्हाई में छुप-छुप कर रोना
महफ़िल में मुस्कुराना...

***
मेरी मोहब्बत भी दुनिया के लिए खबर बन गई रोमिल
जैसे किसी बेक़सूर का हादसे में मर जाना...

***
मेरी ज़िन्दगी कुछ इस तरह वीरान कर गया वोह रोमिल
जैसे परिंदों का किसी पेड़ को छोड़ कर उड़ जाना...

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬