Friday, July 29, 2011

कभी हम पर भी यकीन दिखाया करो!

दिल में कोइए बात हो तो बताया करो
आंसू को अकेले मत बहाया करो
यूँ तो दुनियाभर पर यकीन करते हो तुम रोमिल
कभी हम पर भी यकीन दिखाया करो!

Thursday, July 28, 2011

Piya Tora Kaisa Abhiman - Raincoat (2004)

Kisi mausam ka jhonka tha jo is deewar par latki hui tasweer tirchi kar gaya hai
gaye sawan mein ye deewarein yun seeli nahin thi
na jane kyon is dafa inme seelan aa gayi hai,
dararein par gayi hain
aur seelan is tarah bahti hai jaise,
khushq rukhraron pe geele aanso chalte hain.


ye baarish gungunati thi isi chat ki munderon par
ye baarish gungunati thi isi chat ki munderon par
ye ghar ki khidkiyon ke kaanch par ungli se likh jaati thi sandese
girti rahti hai baithi hui ab band roshandano ke peeche.


dupehrein aisi lagti hain,
bina muhron ke khaali khaane rakhein hain
na koi khelne waala hai baazi
aur na koi chaal chalta hai

na din hota hai ab na raat hoti hai sabhi kutch ruk gaya hai
wo kya mausam ka jhonka tha
jo is deewar par latki hui tasweer tirchi kar gaya hai

तेरी पत्थर की मूर्ति बनाऊ, तेरी पूजा करू...



तेरी पत्थर की मूर्ति बनाऊ
तेरी पूजा करू...
दिन-रात जपु नाम तेरा
तेरा पैर धो-धो पियूँ
तेरी पत्थर की मूर्ति बनाऊ
तेरी पूजा करू...
~
प्यार के फूलों से सजाऊ तुझे
खुशियों के रंग लगाऊ तुझे
आरती उतारू सुबह-शाम तेरी
तेरी पूजा करू...
तेरी पत्थर की मूर्ति बनाऊ
तेरी पूजा करू...
~
दुनिया के तानो की मुझे कोइए परवाह नहीं अब रोमिल
मैं तो हूँ पुजारी तेरा यह सबको बताऊ
प्यार होगा अमर मेरा
दुनिया को दिखलाऊ
तेरी पत्थर की मूर्ति बनाऊ
तेरी पूजा करू...

Wednesday, July 27, 2011

तुम ठीक ही कहती हो...

तुम मुझे कायर कहती हो
तुम ठीक ही कहती हो...
~
जो पल हमने साथ बीताये वोह जाया गए
तुम ठीक ही कहती हो...
~
मैं तो हूँ तकदीर के हाथों का खिलौना
तुम ठीक ही कहती हो...
~
जिसने जैसा चाह सजने के लिए मैं वैसा सज गया
जो मिला खाने को वही खा लिया
जहाँ कहाँ सोने के लिए मैं वही सो गया
मेरा खुद का कोइए रंग-रूप नहीं
तुम ठीक ही कहती हो...
~
जो चीज़ मैं चाहूँ वोह पा नहीं सकता हूँ
अपनी मोहब्बत का इज़हार भी सर-ए -बाज़ार नहीं कर सकता हूँ
न मेरी कोइए आरज़ू हैं
न मेरा कोइए सपना हैं
मैं तो एक खिलौना हूँ
जो जितनी चाभी भरे मैं उतना ही चलता हूँ
तुम ठीक ही कहती हो रोमिल...
मैं तो एक कायर हूँ
तुम ठीक ही कहती हो रोमिल...

#रोमिल

Monday, July 25, 2011

सहमा सहमा हर लम्हा सा लगता है

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सहमा सहमा हर लम्हा सा लगता है
तेरे बिना सब कुछ भीखरा सा लगता है...

एक पल देख लूं उसे तो जी उठूंगी
भूझती हुई आँखों को यह एहसास सा लगता है...

और कुछ नहीं हासिल हुआ उम्र के तजुर्बे से मुझे
दो वक़्त की रोटी के लिए आदमी देश-विदेश भटकता है…

कल पूछ बैठा कोइए मुझसे तस्वीर तेरी देख कर
तेरा इससे कोइए दर्द का रिश्ता लगता है...
(⁀‵⁀) .
.`⋎´

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Sunday, July 24, 2011

ए दुनिया वालों तुम मेरी तकदीर पर हंस लो

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
दीवार पर लटकी हुई बदसूरत तस्वीर पर हंस लो
ए दुनिया वालों तुम मेरी तकदीर पर हंस लो
================================
धोखा खाना तो मेरी आदत है
तुम मेरी झूठी मुस्कराहट पर हंस लो
ए दुनिया वालों तुम मेरी तकदीर पर हंस लो
================================
आशियाना बनाना तो मेरा खवाब था
तुम मेरे खवाबों की नुमाइश पर हंस लो
ए दुनिया वालों तुम मेरी तकदीर पर हंस लो
================================
अपने यार के वादों पर मैं आज भी यकीन करता हूँ
तुम मेरे वादों की ज़ंजीर पर हंस लो 
ए दुनिया वालों तुम मेरी तकदीर पर हंस लो
================================
अपने यार को मैं रब समझा करता हूँ
तुम मेरी इबादत पर हंस लो
ए दुनिया वालों तुम मेरी तकदीर पर हंस लो
================================
(⁀‵⁀) .
.`⋎´

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Saturday, July 23, 2011

कल रात

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कल रात कमरे में गया तो बैठे-बैठे कुर्सी पर सोचने लगा यह...
बिस्तर की चादर में पहले जैसी शिलवठे नहीं पड़ती
तुम्हारे टूटे हुए बाल भी कही बिस्तर पर अब नज़र नहीं आते
तकिये पर तुम्हारी लिपिस्टिक के निशाँ बिगड़ चुके हैं
अब तकिया तुम्हारे बालों के टपकते हुए पानी से भीगता भी नहीं
मेज़ पर रखा हुआ तुम्हारा चश्मा कहीं दिखाई नहीं देता अब
जग में अब कोइए पानी भर के बिस्तर के सिरहाने नहीं रखता
कई दिन से किताबों पर धूल जमा हुई हैं, अब कोइए इन किताबों के पन्ने पलटता भी नहीं
कल रात कमरे में गया तो बैठे-बैठे कुर्सी पर सोचने लगा यह...
(⁀‵⁀) .
.`⋎´

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Friday, July 22, 2011

सुना हैं

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सुना हैं तुम मोहब्बत कर रहे हो
मेरी जान यह क्या क़यामत कर रहे हो...
~
ज़ख़्मी दिल के साथ फिर खेल रहे हो
मिट्टी का घर हैं
मेरी जान बरसात के साथ क्यों दुश्मनी कर रहे हो...
~
सुकून से सोया करते थे तुम रातों में
क्यों मेरी जान अपनी रातें ख़राब कर रहे हो...
~
टुकडे-टुकडे पहले ही हो चूका हैं दिल तुम्हारा रोमिल,
क्यों मेरी जान इसे ख़ाक में मिला रहे हो...
~
सुना हैं तुम मोहब्बत कर रहे हो
मेरी जान यह क्या क़यामत कर रहे हो...

(⁀‵⁀) .
.`⋎´

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Thursday, July 21, 2011

मौसम रंगीन

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मौसम रंगीन
शमा भी हैं सुहाना
दिल में हैं दर्द भरा
होंठों पर बस तेरा ही अफसाना...
~
किससे कहे दर्द अपना
हर कोइए तो हैं यहाँ बेगाना...
मंजिले हैं जुदा-जुदा
फिर भी बेगानों संग हैं चलते जाना...
~
न कोइए शिकवा-गिला
न कोइए अब किस्सा हैं बताना
बस मुझे अकेले ही चलते जाना...

मौसम रंगीन
शमा भी हैं सुहाना
दिल में हैं दर्द भरा
होंठों पर बस तेरा ही अफसाना...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬▬▬

Wednesday, July 20, 2011

मेरी ज़िन्दगी जैसे एक कोरे कागज़ की तरह

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेरी ज़िन्दगी जैसे एक कोरे कागज़ की तरह
न कोइए रंग
न कोइए पहचान हो जिसकी.
बे-मतलब,
बे-मकसद,
एक कोरे कागज़ की तरह.
जितना भी देखना चाहो उसमे
मगर कुछ न दिखाई दे.
मेरी ज़िन्दगी जैसे एक कोरे कागज़ की तरह
उतनी ही साफ़
उतनी ही सुन्दर
न उसमे किसी का रंग चढ़ा हो.
मेरी ज़िन्दगी जैसे एक कोरे कागज़ की तरह...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬▬▬

Tuesday, July 19, 2011

यूँही फिरता रहता हूँ मौसम-ए-बरसात में

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
यूँही फिरता रहता हूँ मौसम-ए-बरसात में
अपनी यादों के जज़्बात में
सब सुनते हैं मुँह की बातें
कोइए न जाने क्या बीता हैं मेरे साथ में...
***
यूँही फिरता रहता हूँ...
***
रातों को उठ-उठ कर दरवाज़े पर बैठ जाता हूँ मैं
लगता हैं जैसे चाँद से उतर रहा हैं वोह
सदियों-सदियों यूँही खोजता हुआ...
यूँही फिरता रहता हूँ मौसम-ए-बरसात में
अपनी यादों के जज़्बात में...
***
वोह मेरा आइना उसकी परछाए हूँ मैं
एक ही कमरे में क़ैद रहते हैं दोनों
कभी मैं कहता, सुनती हैं वोह
कभी वोह कहती, सुनता हूँ मैं...
यूँही फिरता रहता हूँ मौसम-ए-बरसात में
अपनी यादों के जज़्बात में...
***
घंटों बैठा रहता सागर किनारे मैं
लोगों को आते-जाते देखता रहा
तुम नहीं आये मिलने मुझसे
सदियों खामोश गुमसुम सा रहा मैं...
यूँही फिरता रहता हूँ मौसम-ए-बरसात में
अपनी यादों के जज़्बात में...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬▬▬

Monday, July 18, 2011

meri deewangi dekhkar hairan ho gaye

meri deewangi dekhkar hairaan ho gaye
khuda tere fariste bhi pareshan ho gaye.

meri baat sunte-sunte chup ho gaye
gagan ke taare bhi simat ke kaali raat ho gaye.

yeh kya puch baitha chand mujhse akele main romil
kya tum har janam ke liye us bewafa ke ho gaye???


‎_____________,✬.*`,✳.*`,✬.
_________,✬.*`,✳.*`,✬__$
______,✬.*`,✳.*`,✬. ____$
___,✬.*`,✳.*`,✬. _______$
__,✬.*`,✳.*`,✬. ________$
_,✬.*`,✳.*`,✬. _________$
,✬.*`,✳.*`,✬. __________$
✬.*`,✳.*`,✬. _______ __ ╱╲ __
✬.*`,✳.*`,✬. _______ ╲* •.•* ╱
✬.*`,✳.*`,✬. _______ ╱ .•*•. ╲
✬.*`,✳.*`,✬. _______ ¯¯ ╲╱ ¯¯
✬.*`,✳.*`,✬.
,✬.*`,✳.*`,✬.
_,✬.*`,✳.*`,✬.
__,✬.*`,✳.*`,✬.
____,✬.*`,✳.*`,✬.
______,✬.*`,✳.*`,✬.
_________,✬.*`,✳.*`,✬.
____________,✬.*`,✳.*`,✬.
________________,✬.*`,✳.*`இܓ ♥...



khuda tere fariste bhi pareshan ho gaye....

#romil arora

चैन नहीं मुझको दो घड़ी के लिए

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
चैन नहीं मुझको दो घड़ी के लिए
कितना तरफता हैं यह दिल उस बेवफा के लिए
~*~
ग़म के बंधन से इस तरह बंद गया हूँ
कि फुर्सत नहीं मुझे दो पल की हंसी के लिए
~*~
हर तरफ अपने हैं दुश्मन ही दुश्मन
दोस्त कब मिलेंगे इस छोटी सी ज़िन्दगी के लिए
~*~
इस तरह "रोमिल" मुझे दुनिया ने बैगाना किया हैं
नफ़रत सी हो गई हैं अपनों के लिए
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬▬▬

Saturday, July 16, 2011

Sawan Ko Aane Do



1. Sawan Ko Aane Do - Sawan Ko Aane Do
2. Sawan Ka Mahina Pawan Kare Shor - Milan
3. Kuch Kehta Hai Yeh Sawan - Mera Gaon Mera Desh
4. Hai Hai Yeh Majboori - Roti, Kapda aur Makan 
5. Sawan Barse Tarse Dil - Dahek
6. Rimzhim Gire Sawan - Manzil
7. Abke Sajan Saawan Mein Aag Lagegi Badan Mein - 
Chupke Chupke
8. Aaj Rapat Jaye To Hume Na Uthaiyo - Namak Halal
9. Sawan Mein Lag Gayi Aag - Woodstock Villa
10. Lagi Aaj Sawan Ki - Chandani

सोचा सनम आखिरी सलाम तुझे कैसे भेजू

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सोचा सनम आखिरी सलाम तुझे कैसे भेजू,
घर का पता नहीं, यह गुलाब तुझे कैसे भेजू!
~
बाहरों को मैं किसका पता बताऊँ,
खुशियों को मैं दरवाज़े किसके भेजू!
~
रात भर तू रोशन रहे चिरागों से,
चाँद को घर तेरे मैं कैसे भेजू!
~
अब हो रहा हूँ मैं इस दुनिया से अलविदा रोमिल,
तुझे अपनी मौत का पैगाम कैसे भेजू !
~
सोचा सनम आखिरी सलाम तुझे कैसे भेजू,
घर का पता नहीं, यह गुलाब तुझे कैसे भेजू!

#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Friday, July 15, 2011

दीवाना

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
रास्ते-रास्ते फिरता हैं
अपना ठिकाना भूल गया
लेकर आँखों में महबूब का चेहरा
दीवाना अपना-पराया सब भूल गया...
~*~
हँसते -हँसते खेल खेले
रोना-धोना सब भूल गया
खेल-खेल में ऐसा टूटा
दीवाना मिट्टी का खिलौना भूल गया...
~*~
जिसको चाहा उसको खोया
कुछ याद रहा कुछ भूल गया
अजनबियों के चहरे में ऐसा उलझा
दीवाना खुद का चेहरा भूल गया...
~*~
क्या कहे किसको सुनाए "रोमिल"
सब गिला, शिकवा भूल गया
ऐसा रूठा ज़माने से
दीवाना सबसे रिश्ता भूल गया...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬▬▬

Thursday, July 14, 2011

अपनी बाहों में एक रात गुज़र लेने दो..

▬▬▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
होंठों को छू कर प्यास भुझा लेने दो
अपनी बाहों में एक रात गुज़र लेने दो..
romil....behave yourself!
~
अंग-अंग में प्यार के रंग सजा लेने दो
अपनी बाहों में एक रात गुज़र लेने दो..
romil....behave yourself!
~
यह माथे की बिंदिया
यह होंठों की लाली
यह गालों की गुलाबी
यह फूलों से सजी सेज भिखरा लेने दो
अपनी बाहों में एक रात गुज़र लेने दो..
romil....behave yourself!
~
मेरी तनहाइयों को दूर कर लेने दो
आज बेकरारियों को मिटा लेने दो
मेरे दिल पर हाथ रखो
रखो न
और
धडकनों को करार लेने दोअपनी बाहों में एक रात गुज़र लेने दो..
romil....behave yourself!
plz...romil....behave yourself!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Wednesday, July 13, 2011

मुहब्बत के सफ़र में जाने किसको क्या मिले

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मुहब्बत के सफ़र में जाने किसको क्या मिले

किसी को खुदा मिले तोह किसी को दिलरुबा मिले

यह कैसा इन्साफ है मोहब्बत में खुदा का, मेरे दोस्तों   
किसी को वफ़ा मिले तो किसी को बेवफा मिले
किसी को खुदा मिले तोह किसी को दिलरुबा मिले

बड़ा किया था इंतज़ार उसने तेरा रातों को जग-जग के
खुदा उसको इंतज़ार का कुछ तो सिला मिले
किसी को खुदा मिले तोह किसी को दिलरुबा मिले

दिल की बस आरज़ू इतनी सी है
मेरे दिल की आरज़ू बस इतनी सी है   
जिससे ज़ख्म मिले, उसी से दवा मिले
किसी को खुदा मिले तोह किसी को दिलरुबा मिले

नाकामियों के बंधन से कभी तो हम अपनी दूर हो पाए रोमिल 
खुदा कोइए तोह बेशकीमती चीज़ हमको नसीब से मिले
किसी को खुदा मिले तोह किसी को दिलरुबा मिले
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Monday, July 11, 2011

Bollywood Actors Turned Producers

Bollywood Actors Turned Producers


1. Amitabh Bachchan

2. Shahrukh Khan
3. Salman Khan
4. Aamir Khan
5. Farhan Akhtar
6. Akshay Kumar 
7. Saif Ali Khan
8. Ajay Devgan
9. Sanjay Dutt

Sunday, July 10, 2011

so gaya woh kuch baat kehte kehte

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
so gaya woh kuch baat kehte kehte
mere aankhon mein aansoo bhar aaye jazbaat kehte kehte


meri khamoshi se yeh mat samajhana ki mujhko us par yakeen hai
juban bhi thak gai hai ab usko bewafa kehte kehte


kabhi chehare se
kabhi juban se pehchan leta tha 
woh hi aaj anjaan ban gaya mujhe apna kehte kehte


arse baad mila woh
aur mera naam puch baitha romil
jo kabhi apni hatheli par mera naam goad leta tha mujhe paane ki dua kehte kehte
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Saturday, July 9, 2011

Sandese Aate Hai


LETTERS PLAY IMPORTANT ROLES IN OUR LIFE  

1. Khat Likh De Sawariya Ke Naam Babu - (Aaye Din Bahar Ke-1966)
2. Phool Tumhe Bheja Hai Khat Mein (Saraswati Chandra-1968)
3. Likhe Jo Khat Tujhe (Kanyadaan-1969)
4. Daakiya Daak Laya Khushi Ka Paigam Laya - (Palkon Ki Chaon Mein-1977)
5. Humne Sanam Ko Khat Likha - (Shakti-1982)
6. Chitthi Aayi Hai Aayi Hai Chitthi Aayi Hai Vatan Se Chitthi Aayi Hai - (Naam-1986)
7. Khat Maine Tere Naam Likha (Bekhudi-1992)
8. Sandese Aate Hai - (Border-1997)
9. Chitthi Na Koi Sandesh - (Dushman-1998)
=====
1. Pyar Ka Pehla Khat Likhne Mein Waqt To Lagta Hai - Jagjit Singh
2. Teri Khushboo Mein Base Khat Mein Jalata Kaise - Jagjit Singh 
3. Yun Mere Khat Ka Jawab Aaya - Pankaj Udas

dheere dheere umar kat jayegi

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
dheere dheere umar kat jayegi
saath bas yaadon ki kitab reh jayegi
waqt ke saath shayad sab kuch haasil kar lunga
bas mere dil mein tujhe na paane ki kasak reh jayegi...


kabhi dhoop si hai
kabhi badliyaan bhi hai
na jaane yeh zindagi abhi aur kitne mausam dekhayegi...


ek muddat se khabar bhi nahi aai teri
meri roti hui aankhon ko na jaane tu kitna aur rulayegi...


mitti ke bane ghar mein aaj bhi teri mithas hai
pata nahi kab tu fir us ghar ko lapane (paint) aayegi...


nibhane ki chahat agar ho to dono taraf
saath nibhane ki chahat agar ho to dono taraf
maut bhi kisi rishtee ko nahi toodh payegi...


dheere dheere umar kat jayegi
saath bas yaadon ki kitab reh jayegi
romil saath bas yaadon ki kitab reh jayegi... 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Friday, July 8, 2011

kaash

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
romil, umar bhar tarsa hoon is baat ke liye hi
kaash woh meri hoti sirf ek raat ke liye hi
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬

Thursday, July 7, 2011

nayab sa

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
nayab sa ek shakhs gawan baitha hoon main
zindagi apni loota baitha hoon main
najane kyon muskurata rehta hoon main
shayad, apne gamo ko dil mein dafna baitha hoon main 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

The Reena Roy - Dance and Motorbike Queen Forever Collection


REENA ROY

One of the top Hindi Film actress won lots of hearts with her beautiful smile, she is Roopa Rai, now known as Reena Roy, was born on 7 January 1957, in Bombay.

1. Sheesha Ho Ya Dil Ho (Aasha)
2. Jalta Hai Jiya Mera Bheegi Bheegi Raaton Mein (Zakhmee)
3. Jaa Re Jaa Ho Har Jaayi (Kalicharan)
4. Tere Sang Pyaar Main (Nagin)
5. Pardes Jake Pardesiya (Arpan)
6. Disco Station Disco (Haathkadi)
7. Kitne Bhi Tu Karle Sanam (Sanam Teri Kasam)
8. Aa Dekhen Zara (Rocky)
9. Zindagi Imtehan Leti Hai (Naseeb)
10. Saare Rishtey Naate (Jaani Dushman)

Wednesday, July 6, 2011

क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से
शमा भी तरफ्ती होगी परवाने को जलाने से...
~*~
आँखें नहीं भीगी हैं मेरी सिर्फ
 
आँख तो भर आई होगी उसकी भी बेवफा कहलाने से....
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से....

~*~
कुछ तो बात हैं जरुर
जो मेरे आँगन में चाँद उतरता नहीं
कुछ तो बात हैं जरुर
जो मेरे आँगन में चाँद उतरता नहीं
क्या मिला होगा सितारे को चाँद के कान भरने से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से....
~*~
मुझको दिखा कर अँधेरे का रास्ता 
क्या मिला होगा उसको रोशनी से...
क्या मिलेगा किसी को किसी का दिल दुखाने से रोमिल  
शमा भी तरफ्ती होगी परवाने को जलाने से...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Tuesday, July 5, 2011

रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
खवाबों को आँखों में सजाना हैं
रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
*
ठंडी हल्की-हल्की बर्फ पर यह जो पाओं के निशान पड़े
गिरती-गिरती ओस पर यह जो उँगलियों के निशान बने
उनको बस ऐसे ही बनने दो
रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
*
चाँद की धरती हैं
सितारों का आसमान हैं
इस पर मुझको झूला झुलने दो
रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
*
दिल की पतंग हैं कई रंग भरी
उसमे हैं खवाबों की उमंग भरी
धीरे-धीरे ढील छोड़ते जाना हैं
रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
रोमिल, रोको न मुझको तो आज उड़ते जाना हैं...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬

Monday, July 4, 2011

कांच का रिश्ता

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कौन होता हैं किसका इस ज़माने में रोमिल
कांच सा रिश्ता हैं पल भर में टूट जायेगा...

______
मुझको रहने दो अपनी तन्हाई-ए-दुनिया में
जो बिखर चूका हैं वोह न फिर जुड़ पायेगा...

वक़्त खामोश हैं उसके जाने के बाद
अब वक़्त आएगा तो तूफ़ान साथ लायेगा...

इस तरह टूटा कि खनक छोड़ गया रोमिल
न जाने यह कांच का रिश्ता कब तक दिल से लहू बहायेगा...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬▬▬

Sunday, July 3, 2011

मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ख़ामोशी में डूबा हर लम्हा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

भीड़ भरी दुनिया में भी तन्हा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

दस्तक देता है सीधे दिल के दरवाज़े पर, तेरा एहसास
जैसे तेरा मुझसे कोइए पुराना रिश्ता लगता है...
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

ऐसा लगता है जैसे हो गया हो शहर से बेखबर
यह बरसात का पानी 
तेरी आँखों में डूबा समुन्दर सा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

पहले तो ऐसा कभी न हुआ था तेरे पास आने पर 
न जाने क्यों 
आज मुझे इन तेज़ हवाओं से डर लगता है...
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...

फिर लौट गई उसी अधूरेपन में ज़िन्दगी रोमिल 
पेड़ के नीचे कोइए बरसात में तन्हा खड़ा सा लगता है
मेरे शहर का मौसम कुछ तेरे जैसा लगता है...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬

Saturday, July 2, 2011

बहुत अजीब होता हैं, दिन-भर आवारागर्दी करना, शाम होते ही घर जाना...

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बहुत अजीब होता हैं रोमिल
दिन-भर आवारागर्दी करना 
शाम होते ही घर जाना...
***
अजीब रस्म हैं दुनिया की रोमिल
तन्हाई में छुप-छुप कर रोना
महफ़िल में मुस्कुराना...

***
मेरी मोहब्बत भी दुनिया के लिए खबर बन गई रोमिल
जैसे किसी बेक़सूर का हादसे में मर जाना...

***
मेरी ज़िन्दगी कुछ इस तरह वीरान कर गया वोह रोमिल
जैसे परिंदों का किसी पेड़ को छोड़ कर उड़ जाना...

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬